बीस साल बाद रिलीज़ फ़िल्म,नाम सुनकर होश उड़ जायेगे
बीस साल बाद रिलीज़ फ़िल्म,नाम सुनकर होश उड़ जायेगे , शायद किसी ने सपनों में नहीं सोचा होगा। 110 साल पुरानी फ़िल्म कभी दुबारा रिलीज होगी और उस वक्त अपने लाइफटाइम कलेक्षन को सिर्फ 3 दिन में पीछे छोड़ देगी सनम तेरी कसम फ़िल्म को बॉलीवुड ने ठुकराया था लेकिन पब्लिक ने अपना लिया है, वो भी ऐसा वैसा नहीं। फ़िल्म ने 2025 में इतिहास बना दिया है। फ्राइडे को रिलीज़ होने वाली नई फिल्मों को पीछे छोड़कर उन सब से दुगना तीन गुना टिकट्स भेजकर सिर्फ तीन दिनों में 15,00,00,000 का नंबर बॉक्स ऑफिस पर लगा दिया है। मैसेज क्लियर है पब्लिक इस दी किंग जनता अगर चाहे तो 10 साल बाद भी किसी फ़िल्म को उसकी खोई हुई इज्जत और पैसा दोनों वापस दिला सकती है। चलो 10 साल तो फिर भी ठीक ठाक।
आखिर कौन सी है फिल्मे
एक और ऐसा सिनेमा जीसको फ़िल्म इंडस्ट्री ने भाव नहीं दिया, लेकिन लोगों ने दिल में सजा लिया। अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा आपने इमरान हाश्मी की फिल्मों के गाने मतलब 101% सक्सेस की गैरॅन्टी पूरा म्यूसिक एल्बम सुपरहिट होता है। गलत है सर सिर्फ म्यूसिक नहीं अगर ढंग से पलट के देखोगे ना तो इमरान हाश्मी की फिल्म्स का कॉन्टेंट भी सबसे अलग सबसे डिफरेंट होता है।
सबूत चाहिए। आवारापन 2007 में रिलीज हुई एक अंडररेटेड रोमांस ट्रेजडी मास्टर पीस जीसको रिलीज के वक्त किसी ने सपोर्ट नहीं किया। फ़िल्म थिएटर से बहुत जल्दी उतर गई। यह गिनी चुनी फिल्मों में से है जीसको रिलीज के टाइम कोई नहीं जानता था, लेकिन बाद में लोगों ने फ़िल्म को खुद से ढूंढ के देखा और जिंदगी भर भूल नहीं पाए। इंटरेस्टिंगली 2007 में इमरान हाश्मी का क्लैश,रेशमिया की फ़िल्म आप का सुरूर से हुआ था। वह फ़िल्म ब्लॉकबस्टर बन गई। सीधा 100% का प्रॉफिट हुआ। उस फ़िल्म की सक्सेस की वजह से आवारापन दब गई, जो दिखता है वह बिकता है इसलिए ऑडियंस दूसरी फ़िल्म दबाकर देख रही थी। इधर आवारापन के शोज खाली पड़े थे, लेकिन जिसने भी फ़िल्म को एक बार देखा इमरान हाश्मी की करियर बेस्ट एक्टिंग का फैन हो गया था। सिर्फ म्यूजिक नहीं अपनी परफॉरमेंस से लोगों को हिलाकर रख दिया था इमरान हाश्मी के मज़े लेते थे लोग ये सीरियस ऐक्टर नहीं है, सिर्फ किसिंग सीन्स करने के लिए बना है। उसी टाइप के रोल्स मिलेंगे, करियर खत्म हो जाएगा। उस वक्त आवारापन इन लोगों के चेहरे पर तमाचे की तरह पड़ी थी। ऐसा कमाल का परफॉरमेंस जीसको अवार्ड्स भले ही नहीं मिले लेकिन सच्चे फैन्स जरूर मिल गए थे। ये जो पूरा एक एरा था।
ऐट फैमिली की मूवीज़ जब इंडस्ट्री पर रूल करती थी, उसमें शायद सबसे कम पॉपुलैरिटी आवारापन को ही मिली थी, लेकिन फ़िल्म का कॉन्टेंट सॉलिड था। बॉस एक गैंगस्टर ड्रामा के अंदर लव स्टोरी को क्रियेट किया था और बहुत चालाकी से एक्शन को एमोशन से जोड़ दिया था एक पास्ट लव स्टोरी जिसके साथ प्रेसेंट में दूसरी स्टोरी को जोड़ा गया। फिर इमरान हाश्मी को एस गैंगस्टर दिखाया गया। जिसका सामना खतरनाक अंडरवर्ल्ड से होता है। सामने आशुतोष राणा थे। उनको विलेन कैरेक्टर में देखना बहुत किस्मत से लोगों को नसीब होता है और आवारापन में उनको सोच के आज भी डर लगने लगता है। क्लाइमेक्स में जब ये दोनों आमने सामने आते हैं, सच बता रही हूँ उस टाइप का सीन अगर आज की फिल्मों में बन जाएं, लोग 1010 बार फ़िल्म देखने जाएंगे। फ़िल्म का एक एक गाना आइकॉनिक है।
में मइया बजता है बंद कमरे में तेरा मेरा रिश्ता पुराना एयर पॉड पे तो फिर आओ और सबसे अंडर रेटेड मौला मौला। बहुत से इन गानों को अगर थिएटर में दोबारा रिलीज़ कर दोगे ना टिकट्स खरीदने की लाइन लग जाएगी ऐसे म्यूसिक पे आजकल लोगों के करियर बन जाते हैं। अब घड़ी को तो पीछे ले जा नहीं सकते लेकिन जो काम सनम तेरी कसम ने 2025 में किया है उसकी वजह से बॉलीवुड को पीछे मुड़कर जरूर देखना पड़ेगा। सबसे बड़ी न्यूज़ आयी है उन लोगों के लिए जिन्होंने सिर्फ आवारापन के गाने सुने हैं और उनका थिएटर एक्सपीरियंस मिस करने की गलती सुधारना चाहते हैं। जी बिलकुल जैसा आप सोच रहे हो बिलकुल वही होने जा रहा है। पूरे 1820 साल बाद आवारापन फिर से थिएटर्स में रीरिलीज होने जा रही है और जीस तरह लोगों ने सनम तेरी कसम को सपोर्ट कर दिया। इस बात में कोई शक नहीं है कि आवारा पर भी अपनी खोई हुई ऑडिएंस को दोबारा ढूंढ ही लेगी।
अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताये, और अधिक जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करे।